किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को स्थानीय गांधी घाट चुरीपट्टी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई की गई। और समाज से निवेदन किया कि बापू की प्रतिमा वर्षो से ही गांधी घाट पर अवस्थित है जिसके देखरेख की चिंता हम समाज के लोगों को करनी चाहिए।
सिर्फ गांधी जयंती पर ही गांधी घाट आ कर माल्यार्पण करने से ही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धा अर्पित नही की जा सकती है। यदि गांधी जी के प्रति आदर भाव प्रकट करना ही है तो उनके नाम से स्थित गांधी घाट के सौंदर्यकरण की चिंता करें जिससे की समाज के युवा पीढ़ी और हमारे छोटे छोटे बच्चे जो की आने वाला भविष्य है उनको भी यहां पहुंच कर गांधी जी की प्रतिमा को देखने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर मिले।
कार्यकर्ताओ ने कहा की कुछ लोग गांधी जी के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनको संदेश देना चाहता है कि गांधी जी के नाम पर राजनीति की बाजार हम नही चलने देंगे। गांधी जी हम सब के आदर्श हैं जिन्हे सिर्फ प्रतिमाओं मे रख कर याद नही किया जा सकता अपितु जीवन के आदर्शों मे भी लाना होगा।।