कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी जनता में स्मार्ट मीटर के खिलाफ में विरोध मार्च निकाला गया। गुफरान आलम फौजी के नेतृत्व में कन्हैयाबाड़ी मुख्य चौक से जनता हाट मुख्य चौराहे तक विरोध मार्च निकाला गया।इस दौरान लोगों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर नारे बुलंद किए।
इस अवसर पर लोगों ने जनता हाट मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उर्जा मंत्री का पुतला दहन किया।
इस मौके पर गुफरान आलम फौजी, उप मुखिया तनवीर आलम, वार्ड सदस्य नियामत राही,संजीव कुमार ठाकुर, हाजी अंसार आलम,एहतशाम अनवर, रमीज रजा सोनू, सज्जाद आलम,मु असलम,सबीह अनवर, रमेश प्रसाद सिन्हा, जमशेद आलम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Post Views: 431