Search
Close this search box.

Biharflood:कोचाधामन में कंनकई और महानंदा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न,घर छोड़ने को मजबूर ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

महानंदा और कनकई नदी समेत अन्य छोटी नदियों का शुक्रवार की देर रात अचानक जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के पाटकोई कला,डेरामारी, बगलबाड़ी,हल्दीखोड़ा,मजकूरी, सुंदर बाड़ी,बिशनपुर, कैरी बीरपुर,पंचायत जलमग्न हो गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से पानी घरों में घुस गया। जिससे इन पंचायतों की एक बड़ी आबादी बाढ़ से प्रभावित है।

घर आंगनों में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।जबकि बगलबाड़ी,डेरामारी और पाटकोई कला पंचायत के बाढ़ के पानी से घिरे लोगों को एसडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकल कर स्कूलों में शरण दिया गया है।


प्रशासन की ओर से पीड़ितों के लिए भोजन व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।बाढ़ से प्रखंड के कई मुख्य सड़कें जलमग्न हो गया। शनिवार की देर शाम तक नदियों के जलस्तर में कमी आने की जानकारी सीओ प्रभाष कुमार के द्वारा दी गई।

पाटकोई कला पंचायत के मुखिया मु आजाद डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम बगलबाड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सहनी, मजकूरी पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव हल्दी खोड़ा पंचायत के मुखिया सबा अनवर सुंदर बाड़ी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल लिया।

तथा पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसे लेकर विधायक हाजी इजहार असफी,सीओ प्रभाष कुमार प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर इस पर नजर बनाए हुए हैं।

इस संदर्भ में सीओ प्रभाष कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम से नदियों का जलस्तर घट रहा है।

Biharflood:कोचाधामन में कंनकई और महानंदा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न,घर छोड़ने को मजबूर ग्रामीण

× How can I help you?