किशनगंज /प्रतिनिधि
सदर थाना पुलिस के एएलटीएफ टीम ने 50 लीटर देसी विदेशी शराब के साथ एक नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किया है। उक्त नाबालिग साइकिल में बंगाल से शराब लेकर किशनगंज में प्रवेश कर रहे था। इसी दौरान सदर थाना की पुलिस ने उसे शराब के साथ खगड़ा जुलजुली रोड से रंगे हाथ पकड़ लिया।
एएलटीएफ प्रभारी रविशंकर कुमार के नेतृत्व में सदर पुलिस लगातार शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। इसी दौरान बंगाल से शराब लेकर आ रहे बच्चे की सूचना सदर पुलिस को मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को शराब के साथ दबोच लिया वहीं नाबालिग बंगाल से साइकिल में शराब लेकर किशनगंज आ रहे थे।
जब्त शराब में 44.700 लीटर देशी शराब व 4.920 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।फिलहाल हिरासत में लिए गए नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
Post Views: 371