Search
Close this search box.

KishanganjFlood:बिशनपुर में खकुआ नदी का पानी बढ़ने से लोगो के घरों में घुसा पानी,घर छोड़ने को मजबूर हुए ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /कोचाधामन

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 केवरत टोला बिशनपुर गांव के ग्रामीण नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद घर छोड़ने पर मजबूर है । उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती ने बताया कि बिशनपुर पंचायत के केवरत टोला के बगल से खकुआ नदी बहती है। खकुआ में बाढ़ आने से पुरे गांव के लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं।

ये सिलसिला पिछले कई दशकों से चलते आ रहा है। नदी में पानी बढ़ने से ग्रामीण काफी परेशान है ।मालुम हो की केवरत टोला के बगल में ही नव निर्मित बिशनपुर थाना, पंचायत सरकार भवन, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनरेगा भवन, प्राथमिक विद्यालय डोम टोला, सहित विशाल शिव मंदिर में पानी भर चुका है ।थाना में पानी भरने से पुलिस अधिकारी और जवान भी परेशान है।

मनरेगा भवन में राजस्व कर्मचारी कार्यालय में पानी भरने से जरूरी कागजात के भी खराब होने की खबर है।वही उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती सहित ग्रामीण आमिर आलम, सगीर खान, अमर रजक, मिंटू कुमार साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कृष्णा कुमार उर्फ पप्पू रजक, मुकेश सिंघल, महताब, अनिल पासवान, सुदर्शन, सुभाष कुमार दास, निहाल अख्तर मुन्ना, राजेश जैन, अनिल कुमार यादव, ने असुरा चैनपुर बांध की तर्ज पर खकुआ नदी में बांध निर्माण की मांग सरकार से की है।

Leave a comment

KishanganjFlood:बिशनपुर में खकुआ नदी का पानी बढ़ने से लोगो के घरों में घुसा पानी,घर छोड़ने को मजबूर हुए ग्रामीण

× How can I help you?