ठाकुरगंज ,पोठिया के निचले इलाके में रह रहे लोगो को ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की गई
भातगांव पंचायत के निचले इलाके में घुसा नदी का पानी
ग्रामीणों ने घर छोड़ कर ऊंचे स्थानों पर किया पलायन
दिघलबैंक के निचले इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न
किशनगंज/हर्ष कुमार
जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट होकर अपने-अपने स्तर से तटबंध एवं निचले इलाकों का मुआयना कर रही है। वहीं राहत बचाव कार्य की तैयारी भी की जा रही है। जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा लगातार तटबंध इलाकों का दौरा किया जा रहा है। वही आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा भी हर तरह से कमर कस ली गई है। आपदा प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया एसडीआरएफ की तीन टीम बचाव कार्य के लिए पूरी तरह से तैयार है।
वर्तमान में रेड जोन तक पानी नही पहुंची है जिससे आमजनों को परेशान नहीं होना है। वही यदि बाढ़ की स्थिति बनती है तो लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था कर ली गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा हर तरह से तैयारी पूरी कर ली गई है साथी हर मदद के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। बता दे की स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से तैयार हो गई है।
इधर नगर परिषद के द्वारा लगातार जलकुंभियों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा भी पूरी तरह से कमर कस ली गई है वहीं शुक्रवार को नगर परिषद के द्वारा चार जगह से जलकुंभी हटाने का कार्य किया गया है।
जिसमें माझिया, प्रेमपुल, धोबीपट्टी, खगड़ा पुल से जलकुंभियों को हटाया गया है। वही बचे हुए जगह पर कल भी जलकुंभी हटाने का कार्य किया जाएगा। विगत दो दिनों पूर्व भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था वही वर्तमान में हो रही लगातार बारिश ने अब लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।