कोसी बराज:56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है कोसी,शनिवार दोपहर 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी हो सकता है डिस्चार्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नेपाल में भारी बारिश से बढ़ रहा कोसी का जलस्तर 

कोसी तटबंध के भीतर रह रहे लोगों से बाहर निकलने की डीएम ने अपील की 

सुपौल /प्रतिनिधि

नेपाल में हो रही लगातार बारिश से कोशी नदी उफान पर है । बारिश से कोसी 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है!शनिवार दोपहर 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी के डिस्चार्ज होने की संभावना जताई जा रही है।

सुपौल डीएम कौशल कुमार ने हाई अलर्ट जारी किया है।डीएम ने की कोसी तटबंध के भीतर रह रहे लोगों से बाहर निकलने की अपील किया है ।मालुम हो की खबर प्रेषण तक बारिश हो रही है।

कोशी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है और लोगो में संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

नोट:फाइल फोटो

कोसी बराज:56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है कोसी,शनिवार दोपहर 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी हो सकता है डिस्चार्ज

error: Content is protected !!