नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता, रिटायरमेंट का नही उठता सवाल :मंत्री जमा खान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई ।बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए श्री खान ने वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा की जिन्हे जो भी कहना है वो कहे लेकिन नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता है ।

उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार सबको साथ में लेकर चलते है और रिटायरमेंट का कोई सवाल ही नहीं उठता है ।गौरतलब हो की बुधवार को मुकेश सहनी ने एक बयान में कहा था की अब सीएम नीतीश कुमार को हैप्पी एडिंग करते हुए रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए ।

वही किशनगंज जिले में चल रहे अवैध इंट्री के कारोबार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की जो भी धंधे में शामिल है उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा की पहले भी कारवाई होती रही है और आगे भी होगी ।

नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता, रिटायरमेंट का नही उठता सवाल :मंत्री जमा खान