Search
Close this search box.

सड़क पर लावारिस अवस्था में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत

अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर पतलू चौक के समीप मुख्य मार्ग पर 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया ।घटना की जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई ।

सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गस्ती दल के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस मृतक के शिनाख्त में जुट गई थी।वहीं इसी क्रम में मृतक की पहचान सुलतान उम्र करीब 25 वर्ष पिता स्व मो साबिर वार्ड नं 05 डोहर गांव निवासी के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही परिजन बहादुरगंज थाना पहुंचे और शव का शिनाख्त उनके द्वारा किया गया। परिजनों ने बताया कि सुलतान मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मंगलवार दोपहर से लापता था।

जिसके बाद बुधवार को उसका शव बरामद होने की सूचना उन्हे मिली।वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है।

हालांकि प्रथम दृष्टया घटना सड़क दुर्घटना से प्रतीत होता है।वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल प्रारंभ कर चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल उत्पन्न हो गया है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

सड़क पर लावारिस अवस्था में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?