Search
Close this search box.

कनकई नदी में डूबी महिला का शव 24 घंटे बाद हुआ बरामद,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महेशबथना गांव स्थित कनकई नदी में डूबे महिला का शव 24 घंटे के बाद हुआ बरामद

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशबथना गांव के वार्ड 04 के समीप से बहने वाली कनकई नदी में बीते दिन कपड़ा धोने गई एक 34 वर्षीय महिला का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूबने का मामला प्रकाश में आया है।जहां घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज अंचलाधिकारी एवम पुलिस टिम मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे महिला की खोज में जुट गई थी।वहीं घंटों मशक्कत के बाद भी महिला का कोई अता पता नहीं चल पाया था।

वहीं अंचलाधिकारी बहादुरगंज के सूचना पर एसडीआरएफ की टिम भी घटनास्थल पर पहुंची थी।वहीं पानी में डूबे महिला की पहचान सफेरून निशा पति इस्माइल महेशबथना वार्ड नं 04 निवासी के रूप में हुई है।


वहीं आज अहली सुबह से ही एसडीआरएफ की टिम स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पानी में डूबे महिला की तलाश में जुटी हुई थी।जहां काफी मशक्कत के पश्चात 24 घंटे बीत जाने के उपरांत पानी में डूबे महिला के शव को नदी से बरामद किया गया।


वहीं शव को नदी से बरामद करते ही जहां ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं अंचलाधिकारी बहादुरगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि मिर्तका का शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर डोरिया घाट के समीप बरामद किया गया है।वहीं उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस टिम के द्वारा मिर्तका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।

कनकई नदी में डूबी महिला का शव 24 घंटे बाद हुआ बरामद,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

× How can I help you?