किशनगंज /प्रतिनिधि
बिजली विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्र एवं कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार से पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने उनके कार्यालय में मुलाकात कर चर्चा किया ।
पदाधिकारियों ने उचित समाधान का भरोसा दिलाया।पूर्व विधायक द्वारा कहा गया की स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में बहुत नाराज़गी है। उपभोक्ताओं की नाराजगी को देखते हुए पहले उपभोक्ताओं की आपत्तियों को दूर किया जाना चाहिए।इस मामले में जो जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अब सरकारी भवनों में पहले स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा और बगल में पुराने मीटर को लगाकर चेक किया जायेगा कि सही मायने में स्मार्ट मीटर में अधिक बिजली बिल आता है।
वही भीषण गर्मी को देखते हुए लो शेडिंग की समस्या को दूर कर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए।इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मार्च 2025क् तक ठाकुरगंज 220/133 केभी स्टेट ग्रिड चालू होने के उपरांत उक्त समस्या से छुटकारा मिलेगा। तत्काल उपर बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा।एगरीकल्चर फीडर के तेहत जितने भी कन्जयूमर बचे हुए हैं उनके खेतों तक जल्द विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए को लेकर भी चर्चा की गई एवं जले हुए transformer को जल्द बदले जाने की मांग की गई है ।साथ ही औधोगिक फीडर में नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर चर्चा की गई जिसपर समाधान का भरोसा दिया गया है।