Search
Close this search box.

महिलाओ के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों का लोन उठा कर महिला हुई फरार,पीड़ित महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पीड़ित महिलाओं ने जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम से लगाई मदद की गुहार

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज में दर्जनों महिलाओं को लाखो का चुना लगाकर एक महिला फरार हो गई। मालुम हो की लगभग 40 से 50 लाख रूपये की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।किशनगंज प्रखंड के बेलवा की रहने वाली दर्जनों महिलाएं गुरुवार को पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के आवास पर आपबीती सुनाने पहुंची तो सभी दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए ।

पीड़ित महिलाओं ने बताया की समसा बेगम नाम की महिला जो की गांव की ही रहने वाली है ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मरम्मती का रूपया मिलने के नाम पर उनका आधार कार्ड लिया था जिसे बाद में लौटा दिया गया। पीड़ित महिलाओं ने कहा की उसके कुछ दिन बाद ही बैंक के रिकवरी एजेंट का फोन आने लगा की आपके लोन का रूपया बकाया है ।

महिलाओ ने जब पता किया तो उनके ऊपर लाखो रुपए का कर्ज चढ़ गया था जो की उन्होंने लिया ही नही है।मालुम हो की महिलाएं काफी गरीब है और अब बैंक एजेंट के द्वारा महिलाओ को बताया गया की किसी के ऊपर 40 हजार का तो किसी के ऊपर 1 लाख का कर्ज है ।जिससे महिलाएं काफी परेशान है और उनका रो रोकर बुरा हाल है। वार्ड सदस्य गुलाब साह ने बताया की एजेंट की मिलीभगत से सारे खेल को अंजाम दिया गया है ।

उन्होंने कहा की थाना में आवेदन दिया गया था लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई है ।पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि ऐसा लगता है की एक गैंग इस क्षेत्र में सक्रिय है जो की भोले भाले लोगो को निशाना बना रहा है ।

श्री आलम ने कहा की जिस एजेंट के जरिए यह सारा घोटाला किया गया कंपनी ने उस एजेंट को बदल दिया है और अब दूसरा एजेंट इन लोगो के पास रूपया वसूली के लिए पहुंच रहा है जिससे महिलाएं मानसिक रूप से काफी परेशान है और आत्म हत्या भी कर सकती है ।उन्होंने कहा की पुलिस अधीक्षक एवम अन्य पुलिस अधिकारियों से बात कर रहे है ताकि ऐसे लोगो पर कारवाई की जा सके ।

[the_ad id="71031"]

महिलाओ के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों का लोन उठा कर महिला हुई फरार,पीड़ित महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल

× How can I help you?