नेपाल ले जाया जा रहा था ब्राउन शुगर
किशनगंज /प्रतिनिधि
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में एसएसबी 19 वी बटालियन के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “एफ” समवाय पाठामारी की वाह्य सीमा चौकी गणेशटोला के जवानों द्वारा विशेष गश्तीदल के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 117 से लगभग 02 किमी. (भारत की ओर) अंडाबाड़ी गाँव के समीप दो व्यक्तियों की तलाशी के दौरान उनके पास से 99.08 ग्राम संभावित, मोर्फिन (ब्राउन शुगर) प्राप्त किया गया ।
गिरफ्तार तस्करो की पहचान मुकरम, उम्र 30, पिता-मोह. सुल्तान, निवासी ग्राम मेन रोड सत्तल निहालबाग, डाकघर-बहादुरगंज, जिला- किशनगंज तथा नाम-इरशाद आलम, उम्र 17, पिता-ताजीमुल रहमान, निवासी ग्राम– पदमपुर ,डाकघर- दिघलबैंक,पुलिस थाना- दिघलबैंक , जिला- किशनगंज के रूप में हुई है।
तस्करों द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था| मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्करों को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ थाना पाठामारी को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया