किशनगंज /पौआखाली
जिले के पौआखाली डाकबंगला परिसर में रविवार को एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह का किया आयोजन. जहां पार्टी के नवमनोनित ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष शहीर अनवर उर्फ टोनी मुखिया का सम्मान किया गया. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और पार्टी में उज्जवल भविष्य की मुबारकबाद दी.
इस सम्मान समारोह में पार्टी के नेता और पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाम हसनैन, जिला महासचिव राहिल अख्तर, पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्तागण मौजूद थें. इन नेताओं ने कहा कि टोनी मुखिया के पार्टी में आने से और प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व संभालने से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी.
पार्टी नेताओं ने कहा कि हमलोग पूर्व में हुए चुनावों की गलतियों से सीख लेकर उनमें सुधार लाएंगे और पुनः मजबूती के साथ 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरकर फतह हासिल करेंगे. इन नेताओं ने कहा कि संगठन एक परिवार की तरह है जहां छोटी मोटी बातें होते ही रहती है यहां कोई खटपट अनबन नही है सभी मिलकर जिम्मेदारियों का बोझ उठाएंगे और आगे बढ़ेंगे.
साथ ही यह भी कहा कि हमारे लिए जन सुराज या कोई भी दल फैक्टर नही है सिवाए एनडीए के जिनसे हमारी लड़ाई है. कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष शम्स आगाज, विधानसभा अध्यक्ष, मो शहाबुद्दीन, प्रखंड सचिव रज्जाक आलम, पूर्व चेयरमैन, गुफरान आलम, परवेज आलम, कमाल आलम, मो हमजा आदि शामिल थें.