Search
Close this search box.

किशनगंज:तीन सूत्री मांगों को लेकर पम्प संचालकों ने दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ में रविवार को जल नल योजना के तहत कार्यरत पंप संचालकों द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक सह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। पंप संचालकों ने बताया वे तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में हैं।उन्होंने बताया सरकार द्वारा नल जल योजना चल रही है।जिसमें किसानों से भूमि ली गयी है।जिसपर जल नल का प्लांट लगाया गया है।

इसके ऐवज में भूदाता के परिवार से एक व्यक्ति को पम्प संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है।जिसको मानदेय तीन हजार प्रति माह देना निर्धारित किया गया था।लेकिन सरकार संबंधित कंपनी के माध्यम से पम्प संचालकों को मानदेय भुगतान की व्यवस्था कर दी है।लेकिन संबंधित कंपनी समय पर मानदेय भुगतान नहीं कर रही है।विगत एक वर्ष से मानदेय बकाया है।संबंधित अधिकारी मनमानी कर मानदेय भुगतान करने में देरी कर रही है।

पम्प संचालकों ने बताया वे अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय घरना पर हैं।जबतक हमारी तीन सूत्री मांगें सरकार नहीं देती है तबतक हम चरणबद्ध तरीके से अपनी मांगों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।पम्प संचालकों की तीन सूत्री मांगों में मानदेय में बढ़ोतरी, भूमि का मुआवजा एवं सभी पम्प संचालकों को स्थाई करना है।

मो०शेरशाह भारती जिला अध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, रमन कुमार शाह प्रखंड अध्यक्ष, मुकेश कुमार दास पंचायत अध्यक्ष मटियारी, नौसर आलम, मुंशीलाल सिंह, नजीर आलम, मनोज कुमार यादव, दयानंद मंडल, सत्यनारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह धरना में मौजूद थे।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि 2 साल से पंप संचालकों को मानदेय भुगतान नहीं होने पम्प संचालकों में आक्रोश व्याप्त है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:तीन सूत्री मांगों को लेकर पम्प संचालकों ने दिया धरना

× How can I help you?