किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले के बगलबारी पुल के समीप तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र के बगलबारी पुल के समीप मुख्य मार्ग पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की खबर का सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया। जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर चोंटे आया है जहां स्थानीय लोगों की मदद से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान बगलबारी निवासी मो. स्लाबो के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची है। पुलिस के द्वारा मामले में अग्रतर कारवाई शुरू कर दी गई है।