किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है ।घटना टेढ़ागाछ प्रखंड के वेणु गढ़ का है ।मृतिका की पहचान सुशीला देवी पति पूजन दास के रूप में हुई है ।मृतिका के भाई ने बताया की मार्च महीने में धूमधाम से उन्होंने बहन की शादी करवाया था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही बहन को सभी प्रताड़ित कर रहे थे और शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई ।
मृतिका के भाई ने ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया है।वही सदर अस्पताल पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री लखन पंडित ने कहा की इस मामले में जो भी दोषी हो उन्हे सख्त सजा मिलना चाहिए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किशनगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है और अग्रतर कारवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होने की संभावना है।