Search
Close this search box.

सुपौल : 50 बेड के अस्पताल भवन का हुआ विधिवत उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /राजीव ठाकुर

राघोपुर रेफरल अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 50 बेड के अस्पताल भवन का आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वर्चुअल उदघाटन किया।इस मौके पर सिमराही स्थित राघोपुर रेफरल अस्पताल परिसर में उदघाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने नवनिर्मित अस्पताल भवन पर लगे शिलापट्ट का अनावरण किया और फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएस ललन ठाकुर, एसडीएम बीरपुर नीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपनारायण राम ने विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव को एक पेड़ देकर सम्मानित किया।

जिसके बाद तमाम नेताओं और अधिकारियों का स्वागत किया गया। वही उद्धाटन समारोह के बाद विधायक श्री यादव सहित अन्य नेताओं और अधिकारियों ने 50 बेड के नए अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी , रेफरल अस्पताल के तमाम डॉक्टर, कर्मी सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

सुपौल : 50 बेड के अस्पताल भवन का हुआ विधिवत उद्घाटन

× How can I help you?