किशनगंज /प्रतिनिधि
जन निर्माण केंद्र किशनगंज की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन किशनगंज के प्लेटफार्म नंबर 1 एवं 2 में रेलवे पुलिस बल और रेल थाना के पुलिस बल के सहयोग से सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बारी-बारी से अलग-अलग जगह पर कुछ बच्चों को संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ मिला जिसे संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ किया गया तो पूछताछ के दौरान सभी बच्चे ने बताया कि काम करने के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जा रहा है।
और कुछ बच्चों के साथ अनजान व्यक्ति के साथ जा रहे हैं। वही कुछ बच्चे अकेले जा रहे थे।जिस बच्चों के साथ अनजान व्यक्ति जा रहा था वह व्यक्ति उक्त स्थल पर मौजूद नहीं था। ऐसे में संयुक्त टीम द्वारा सभी बच्चों को अपने संरक्षण में लिया और रेल थाना किशनगंज में सनहा दर्ज करवाया।
रेल थाना किशनगंज में सनाह दर्ज करने के बाद सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने मामले को देखते हुए तुरंत सभी बच्चों के सामाजिक जांच रिपोर्ट करने को कहा। तब तक सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निदेश दिया गया है। बाल कल्याण समिति किशनगंज के निर्देशानुसार सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करवाया गया। जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी।