Search
Close this search box.

एसएसबी 19वी बटालियन के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन। दर्जनों पशुओं की हुई जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के द्वारा शुक्रवार को पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मालुम हो की कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा निर्देशन एवं उनकी उपस्थिति में 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , ठाकुरगंज के “F” समवाय पाठामारी के क्षेत्र के गाँव डांगीगाछी में पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों ने उसका लाभ प्राप्त किया | बताते चलें कि 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय -समय पर सीमान्त क्षेत्र की जनता के लिए ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जाते हैं, जिससे जनता लाभान्वित हो सके| इस कार्यक्रम में डॉ दीपक क्षेत्री, चीफ वेटेरिनरी ऑफिसर, सर्जन, क्षेत्रक मुख्यालय, रानीडंगा द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की गई।

कार्यक्रम में 76 ग्रामीणों ने आकर अपने पशुओं की समस्या के मुताबिक लगभग 143 पशुओं के लिऐ दवाईयां प्राप्त की और सभी ग्रामीणों के द्वारा कार्यक्रम की काफी सराहना की गई सभी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय जनता को सदैव लाभ मिलते आये हैं और वह चाहते हैं कि भविष्य में भी वाहिनीं द्वारा इस तरह की कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहे |कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट, चतुर सिंह
जयपाल,अमरीक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

एसएसबी 19वी बटालियन के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन। दर्जनों पशुओं की हुई जांच

× How can I help you?