Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान ,कहा दो बार राजद के साथ जा कर गलती हुई थी,अब कभी नहीं जाएंगे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को बड़ा बयान.उन्होंने कहा,’ हम दो बार उन लोगों यानी राजद के साथ चले गए. गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. मालुम हो की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे है ।

जहा पटना स्थित आईजीएमएस में उन्होंने करोड़ो रुपए की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया । जहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा की हम दो बार गलती कर चुके हैं, अब आरजेडी के साथ कभी नहीं जाएंगे ।नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में बहुत सारा काम किया है।

सीएम ने आगे कहा जब हमारी सरकार 2005 में आई थी तब स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत बहुत खराब थी। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी ।जिसके बाद 2006 से अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा देने की शुरुआत की गई ।इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य नेता और अधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान ,कहा दो बार राजद के साथ जा कर गलती हुई थी,अब कभी नहीं जाएंगे

× How can I help you?