जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर के भाई विनोद राठौर ने दिया धमकी।
सांसद ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
अररिया /अरुण कुमार
बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी नेपाल के एक नंबर से कॉल और मैसेज के जरिए दी गई है। धमकी देने वाला कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर का भाई बताया जा रहा है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह को 27 अगस्त को नेपाल के एक नंबर, 977-9819067748, से दो बार कॉल आया।
नंबर अनजान होने के कारण सांसद ने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद उसी नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया।1सितम्बर को मैसेज मिला मैसेज में लिखा था, ‘यह मेरी आखिरी वार्निंग है। मेरे भाई दिनेश राठौर को जेल से छुड़ाओ और 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो। नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय भी बम, गोलियों से उड़ा देंगे।’ सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें यह मैसेज 1 सितंबर को दिखा। इसके बाद उन्होंने अररिया नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।उन्होंने कहा की वो अक्सर अपराधियों के खिलाफ बोलते रहते है यही कारण है की उन्हें धमकी मिली है।
कुख्यात दिनेश राठौर के निशाने पर हैं सांसद
सांसद का कहना है कि वो दिनेश राठौर और उसके गुर्गों के निशाने पर काफी समय से हैं। दिनेश राठौर अररिया और किशनगंज समेत पूरे सीमांचल इलाके का कुख्यात अपराधी है। उस पर हत्या, लूट, और डकैती के 5 दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं।
मालुम हो की दिनेश राठौर कई मामलों में सजायाफ्ता भी है और इस समय जेल में बंद है। धमकी देने वाला उसका भाई विनोद राठौर बताया जा रहा है। विनोद के साथ ही दिनेश का एक और भाई, विजय राठौर, भी है। दोनों पर ही कई संगीन मामले दर्ज हैं और दोनों कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।