बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
सोमवार को स्थानीय नगर पंचायत के वार्डों में जीआईएस मैपिंग कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। जीआईएस मैपिंग का शुभारंभ वार्ड नंबर 07 स्थित हनुमान नगर कॉलोनी से किया गया।जहां सीई इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों ने नगर के हर मकान, जमीन, सड़क, नाला आदि की मापी की है।
मौके पर कंपनी के कर्मियों ने बताया कि जीआईएस मैपिंग के बाद एक ही क्लिक में वार्ड में अवस्थित घरों की संख्या, लंबाई-चौड़ाई, नाला, सड़क व गलियों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
इससे पूर्व नगर पंचायत बहादुरगंज में जीआईएस मैपिंग शुरू करने को लेकर कार्यशाला आयोजित कर नगर के वार्ड पार्षद व कार्यालय कर्मियों को सिस्टम की आवश्यक जानकारी दी जा चुकी है।वहीं उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य हर वार्ड में किया जायेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से स्थानीय नगर पार्षद बन्टी सिन्हा, नगर कार्यालय कर्मी अकील आजम, अनवार आलम, प्रोजेक्ट से जुड़े सुदामा कुमार, स्थानीय ग्रामीण राकेश कुमार रिंटू, निर्मल कुमार सहित अन्य सर्वे कर्मी उपस्थित थे।