बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इर्दगाह टोला भौरादह गांव स्थित एक घर से देर शाम मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।जहां घटना की लिखित शिकायत वाहन स्वामी के द्वारा अहलि सुबह बहादुरगंज थाना परिसर पहुंचकर किए हैं।वहीं घटना की लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई है।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए वाहन स्वामी सीता देवी ने बताया कि उनके घर के बरामदे से अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल BR 37U 9783 को चोरी कर लिया गया है।जहां घटना की जानकारी पीड़िता के द्वारा बहादुरगंज पुलिस को भी दी गई है।
वहीं इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपी की शिनाख्त कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
वहीं सूत्रों की माने तो क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।जिससे कि चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है वहीं पुलिस के हाथ चोरों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है।जिस कारण आमजनता भय के माहौल में अपना जीवन यापन व्यतीत कर रही है।