किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज में राजद के द्वारा शहर के टाउन हॉल के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान नेताओ ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।मालुम हो की धरना के माध्यम से पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने की मांग गई साथ ही सरकार के आरक्षण विरोधी नीति के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया गया।
आयोजित धरना में शामिल होने पहुंचे विधायक सऊद आलम ने कहा की तेजस्वी यादव के निर्देश पर धरना का आयोजन किया गया है और हमारी मांग है की आरक्षण को संविधान की 9 वी सूची में शामिल किया जाए ।जबकि विधायक अंजार नईमी ने कहा की प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक लोग भ्रष्टाचार से त्राहिमाम कर रहे है ।
वही धरना में शामिल जिला अध्यक्ष कमरुल हुदा ,नन्हा मुस्ताक,दानिश इकबाल आदि ने भी सरकार से पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने की मांग की साथ ही सरकार पर निशाना साधा। इस मौके कर शाहिद रब्बानी , मजहरूल हुसैन,देवेन यादव,रेहान आलम , सगुफ्ता परवीन सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।