Search
Close this search box.

किशनगंज:ऑटो, ई-रिक्शा और एंबुलेंस खरीद पर मिलेगी सब्सिडी आवेदन प्रक्रिया शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में सभी पंचायत के विकास मित्रों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवाहन योजना के तहत ऑटो, ई-रिक्शा और एंबुलेंस खरीदने पर एक से दो लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से 27 सितंबर तक चलेगी।मुख्यमंत्री ग्राम परिवाहन योजना के तहत अब ऑटो ई-रिक्शा एवं एंबुलेंस खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर सरकार एक से दो लाख तक की सब्सिडी देगी। इस संबंध में टेढागाछ बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवाहन योजना के 11वें चरण के लिए 28 अगस्त से आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी 27 सितंबर तक आवेदन लिया जायेगा।

बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 11वें चरण के तहत सामान्य ऑटो, ई रिक्शा और एंबुलेंस की खरीद की जा सकेगी।इससे लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिल सकेगा। आवेदन की प्रक्रिया के बाद 28 से 30 सितंबर के बीच प्रखंड स्तर पर आए हुए आवेदन के पंचायतवार और कोटिवार वरीयता सूची के आधार पर स्क्रूटनी की जाएगी।

3 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक में इस पर अनुशंसा होगी। टेढागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के हाटगाव पंचायत में ईबीसी के तहत दो लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा। वहीं हवाकोल पंचायत में एससी एसटी के तहत एक लाभार्थि एवं मटयारी, डाकपोखर, बैगना में ईबीसी के तहत एक एक अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा।

बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि लाभुकों को आवेदन के साथ आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने होंगे। जिसमें जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, उम्र संबंधित प्रमाण पत्र आवश्यक है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इक्षुक लाभर्थियों को ससमय आवेदन करना होगा।

किशनगंज:ऑटो, ई-रिक्शा और एंबुलेंस खरीद पर मिलेगी सब्सिडी आवेदन प्रक्रिया शुरू

× How can I help you?