किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा लगातार शहर के अलग अलग वार्डो में नाला एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है ।ताकि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके ।उसी क्रम में रविवार को शहर के धर्मगंज मुहल्ले में सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया ।मालुम हो की 44 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण करवाया जाएगा ।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया की धर्मगंज चौक से लेकर बाबोसा मंदिर तक सड़क का निर्माण करवाया जाएगा ।उक्त सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी थी जिसे लेकर कई बार वार्ड वासियों द्वारा गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा की सड़क के निर्माण हो जाने से मुहल्ले वासियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी ।वही उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा।इस मौके पर पार्षद रानी देवी, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान,प्रदीप ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे ।