टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
बिहार सरकार द्वारा विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को टेढ़ागाछ अंचल क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत व हवाकोल सहित अन्य राजस्व मौजा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
मनरेगा भवन हवाकोल में आयोजित ग्राम सभा के दौरान विशेष सर्वेक्षण अमीन दीपक कुमार ने उपस्थित रैयतों को बिहार विशेष सर्वेक्षण व बन्दोबस्त कार्यक्रम के तहत भू अभिलेख व परिमाप निदेशालय के आदेश के तहत सभी राजस्व ग्रामों में 31अगस्त तक होने वाले ग्राम सभा एवं सर्वे से संबंधित कागजातों एवं सर्वे से होने वाले लाभ को लेकर विशेष जानकारी दी गई। इस दौरान सर्वेक्षण अमीन ने बताया कि सर्वे कार्य के लिए रैयत जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र दो में भरकर जो तिथि निर्धारित होगा शिविर में ससमय जमा करेगें।
जमाबंदी रैयत के मृत होने पर जमाबंदी के रैयत का वारीश वंशावली प्रमाणपत्र एवं भूमि से संबंधित कोई एक कागजात के साथ प्रपत्र संख्या 3 जमा करेगें। सर्वेक्षण के किसी को कोई आपत्ति हो तो सभी को तीन बार दाबा आपत्ति का मौका दिया जाएगा। ताकि सर्वेक्षण में होने वाले सभी प्रक्रम आधुनिक प्रोधोगिकी की उपयोग एवं सभी अधिकार अभिलेख को डिजिटलिकरण फॉर्म में रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि एक बार डिजिटल हो जाने से कभी भी किसी भी जगह अपने प्लाट के बारे में सारी जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगा। साथ ही भूमि संबंधित कोई भी कागजात खोने, जलने, चोरी होने या ऑफिस के चक्कर का झमेला खत्म हो जाएगा। उपस्थित सभी रैयतों से अपील करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण कार्य में अपना-अपना पूरा सहयोग करेगें। इस दौरान मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह, उप मुखिया संतोष कुमार विश्वास, वार्ड सदस्य कामरान आलम, मनोज कुमार मंडल आदि मौजूद थे।