अररिया /बिपुल विश्वास
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव के फारबिसगंज आगमन पर कई संगठनों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर
सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, संरक्षक बछराज राखेचा, सचिव राकेश रोशन, आयुष अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, गोपाल सोनू द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें डेमू ट्रेनों में कोच की संख्या में बढ़ोतरी की बात कही। इस मौके पर सुभाष चौक पर आरओबी बनवाने, जोगबनी के वाशिंग पीट कार्य में तेजी लाने, स्टेशन में लिफ्ट आदि का प्रावधान की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया।
वहीं जदयू के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में प्रदेश सचिव रमेश सिंह, पवन मिश्रा के अलावा मिराज हसन, गुड्डू अली द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जोगबनी दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने आदि की मांग की गई।
इधर नागरिक
संघर्ष समिति द्वारा भी 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। शिष्ट मंडल सदस्यों में समिति के सचिव रमेश सिंह, राहिल खान, पवन मिश्रा, गुड्डू अली, मिराज आदि मौजूद थे। वहीं जदयू नेता रमेश सिंह ने स्टेशन पर व्याप्त अनगिनत समस्याओं की ओर जीएम का ध्यान आकृष्ट करवाया।
हालांकि महाप्रबंधक ने सभी संगठनों के सदस्यों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिए।वहीं निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जब प्लेटफार्म से बाहर निकले तो लोहे का पिलर देख नाराज हो गए। इस मौके पर ही स्टेशन अधीक्षक से कहा कि क्या यह अच्छा लगता है। यात्रियों को चोटें भी लग सकती है। उन्होंने कहा जल्द ही भारत नेपाल सीमा जोगबनी से देश के अन्य हिस्सों के लिए ट्रेन की संख्या में इजाफा होगा.