Search
Close this search box.

किशनगंज:टेढ़ागाछ उप प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव,समिति सदस्यो ने सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ उप प्रमुख महात्मा साह के विरूद्ध 9 समिति सदस्यों ने शुक्रवार को बीडीओ अजय कुमार को ज्ञापन सौंप कर अविश्वास प्रसताव लगाया है। ज्ञापन में उप प्रमुख महात्मा साह पर कुल 5 आरोप लगाए गए हैं। जिमसें से उप प्रमुख द्वारा प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्यों से सम्पर्क स्थापित नहीं करना,उप प्रमुख का प्रखण्ड मुख्यालय में पंचायत समिति के कार्यकलाप में नहीं के बराबर भाग लेना

उप प्रमुख द्वारा अपने कर्त्तव्य के निर्वहन में सजगता नहीं दिखाना, समिति सदस्यों के साथ भेद-भाव एवं खास सदस्यों के प्रति समर्पित रहना व अन्य कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पंचायत समिति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना आदि आरोप लगाये गए हैं।इस दौरान पूर्व प्रमुख कैसर रजा,निखिल चन्द्र दास,परवेज आलम,शाहिद आलम,जाबिद आलम,रोजी बेगम,मशीहा बेगम,दिला देवी,संहिता बेगम मौजद मौजूद थे।

किशनगंज:टेढ़ागाछ उप प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव,समिति सदस्यो ने सौंपा ज्ञापन

× How can I help you?