Search
Close this search box.

इंस्टाग्राम पर दामाद को हुआ सास से प्यार, हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद समधन बनी बहु

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुर्णिया/प्रतिनिधि

पूर्णियाँ के एक युवक को इंस्टाग्राम से बात करते अपने रिश्ते की सास से ही प्यार हो गया। युवक पूर्णियाँ के सदर थाना क्षेत्र के आईना महल का रहने वाला है, वहीं महिला कोलकाता की रहने वाली है। दोनों के शादी के बाद जब युवक को महिला की शादीशुदा और 3 बच्चो की माँ होने का पता चला तो महिला को छोड़कर पूर्णियाँ आ गया।

वही महिला भी पूर्णियाँ पहुँचकर लड़के के घर हंगामा शुरू कर दिया। वही पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लड़के की माँ ने अपनी समधन को बहु के रूप में स्वीकार कर लिया। घर वालों के विरोध के बाद दोनों सड़क किनारे तंबू गाड़कर रहने को मजबूर है। वही युवक अब महिला के साथ रहने को तैयार नहीं है, अपनी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगा रहा है, वही महिला किसी कीमत पर लड़के को छोड़ने को तैयार नहीं है।युवक ने बताया की महिला ने उसे बताया था की वो अविवाहित है और बाद मे उसे पता चला की उसके तीन बच्चे भी है ।युवक का कहना है की महिला ने उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया है।

इंस्टाग्राम पर दामाद को हुआ सास से प्यार, हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद समधन बनी बहु

× How can I help you?