आरोपी के बदले दूसरे घर पर दिल्ली पुलिस ने की रेड, बिहार में बना बंधक
पुर्णिया/प्रतिनिधि
बिहार एक आरोपी को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस आज खुद फस गई। दरअसल दिल्ली पुलिस आरोपी के घर रेड न कर दूसरे के घर पर रेड कर दी। जिसके बाद बिना जुर्म, बिना वारंट के घुसे दिल्ली पुलिस को मोहल्लेवासीयो ने बंधक बना दिया। कई घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पूर्णियाँ पुलिस ने सभी को मुक्त कराया। दिल्ली पुलिस को अपनी इस गलती पर लिखित माफी मांगनी पड़ी है।
पूरा मामला पूर्णियाँ जिले के कसबा थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार की है। जहाँ दिल्ली पुलिस रेप के एक आरोपी को ढूंढते हुए कसबा आयी और कस्बा पुलिस द्वारा बताए घर मे घुसकर एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महिलाओ के साथ भी बदसलूकी हुई। वही बिना जुर्म, बिना वारंट के गिरफ्तारी की बात पूछने पर कागजात दिखाने पर पता चला कि पुलिस को कही और रेड करनी थी मगर गलती से किसी और के घर मे घुस गई। फिर क्या था, पूरे मोहल्ले वालों ने घरेकर पुलिस को बंधक बना लिया। वही घटना की खबर मिलते ही पूर्णियाँ की कस्बा पुलिस मौके पर पहुँच सभी को मुक्त कराया। जिसके बाद लिखित माफी मांगने के बाद दिल्ली पुलिस को लोगो ने जाने दिया।
घटना को लेकर पूर्णियाँ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि आसपास घर होने के वजह से यह घटना घटी है, बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।