Search
Close this search box.

किशनगंज :नाला निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

कोचाधामन के पूर्व विधायक और जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सोन्था मार्केट स्थित SH-99 पर नाला निर्माण में हो रही देरी को लेकर स्थल निरीक्षण किया। स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, उन्होंने निर्माण कंपनी को जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

मार्केट में नाला निर्माण के लिए दो महीने से अधिक समय से खुदाई करके छोड़ दी गई थी, जिससे आवागमन में भारी कठिनाई और गंदे पानी की दुर्गंध फैल रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, मुजाहिद आलम ने संबंधित अधिकारियों और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कंपनी के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर हेमंत कुमार ने आश्वासन दिया कि नाला निर्माण कार्य को तुरंत शुरू किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि डब्लू, समाजसेवी बाबर आलम और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि व ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

किशनगंज :नाला निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया स्थल निरीक्षण

× How can I help you?