Search
Close this search box.

किशनगंज:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 किशनगंज/प्रतिनिधि

जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया की विगत बैठक से अबतक दर्ज कुल 25 मामले प्राप्त हुए हैं जिसमें से कुल- 28 लाभुक के बीच मो० 3091100.00 (तीस लाख एकान्वे हजार एक सौ रूपये) मुआवजा राशि के भुगतान की घटनोत्तर अनुमोदन प्रदान की गई। 

इस बैठक में अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), थाना प्रभारी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति, विशेष लोक अभियोजक, जिला कल्याण पदाधिकारी एंव अन्य पदाधिकारी/सदस्यगण उपस्थित हुए।

जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज काण्डों के पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान की जाय एवं नियमानुसार मुआवजा भुगतान अविलंब की जाय। इस अधिनियम का प्रचार-प्रसार हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज को जिला स्तर, प्रखण्ड स्तर एवं पंचायत के महादलित टोलों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार की जाय।

किशनगंज:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित 

× How can I help you?