वक्फ विधेयक पास हुआ तो हर एक मस्जिद बन जायेगी बाबरी मस्जिद
वक्फ बिल के खिलाफ एक जुट हुए मुस्लिम उलेमा ,जताया विरोध
रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग
किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के अंजुमन इस्लामिया मदरसा में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आक्रोश गोष्ठी का आयोजन किया गया ।आयोजित गोष्ठी में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ साथ राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे ।गोष्ठी में वक्ताओं ने एक स्वर में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध किया ।इस मौके पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए केंद्र की मोदी सरकार हिंदू और मुसलमानो के बीच दरार पैदा करना चाहिए है ।उन्होंने कहा की भारत का मुसलमान इस विधेयक को बर्दास्त नही करेगा ।
इस दौरान अख्तरूल ईमान ने कहा कि यह मुल्क सेकुलर है इस मुल्क का कोई धर्म नही है। अपने आस्था का पालन और दूसरे के आस्था का आदर करना हमारे लिए ताजीम है। पिछले दिनों राम गिरी महाराज ने हमारे नबी के साथ गुस्ताखी की है मुसलमान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा की राम गिरी महाराज ने मुल्क के कानून को तोड़ा है साथ ही मुल्क के करोड़ो मुसलमान के दिल को तोड़ने का काम किया है।उन्होंने रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग की ।
उन्होंने आगे कहा की वफ्फ बिल जो मोदी सरकार ने पेश किया है। इसपर हमलोग अपने गुस्से का इजहार करते है। नीतीश जी इस बात पर यकीन दिलाए की वो बीजेपी के एजेंडे पर नही है। क्या जेपीसी में आपका मेंबर बीजेपी का हिमायत करेगा या वक्फ बिल के मुखालिफत करेगा ये उनके लिए इम्तेहान है। हम चुप बैठने वाले में से नही है। हमारी मस्जीदे तोड़ी गई है, जवानों के सीने पर गोलियां चलाई गई है, हमारी शरियत पर हमला हुआ है। अगर इस बिल को पास कर दिया गया तो हमारी हर एक मस्जिद बाबरी मस्जिद बन जाएगी हमारी, हमारी कब्रिस्तान कब्रिस्तान नही रहेगी। और कही न कही मोदी हुकूमत इस बिल के माध्यम से हिन्दू-मुस्लिम के बीच में टकराव पैदा करना चाहती है।श्री ईमान ने आगे कोलकाता के मामले पर कहा की दिल्ली में सरकार को दर्द और शर्म आ रही है और उत्तराखंड में जू भी नही रेंग रही है। इसीलिए कोलकाता वाले मामले पर उनको हमदर्दी नही है बस ये सत्ता की लड़ाई है। इस मौके पर गुलाम हसनैन,सब्बीर आलम,मौलाना सरवर इमाम कुम्मी,आदिल हसन सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।