किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के मोतीहारा तालुका पंचायत के पानीसाल गांव में वरिष्ठ जदयू नेता आजाद हुसैन की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन, मुजाहिद आलम शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जदयू नगर अध्यक्ष किशनगंज, डॉ. नूर आलम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर, मुजाहिद आलम ने लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना, जिनमें कबीर अंत्येष्टि योजना के भुगतान में देरी, मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम न मिलना, वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान में देरी, एनजीओ द्वारा मिड-डे मील में अनियमितता, निबंधित श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का लाभ न मिलना, और पंचायत सरकार भवन के निर्माण में देरी जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं।
मुजाहिद आलम ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पिछले 18 सालों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि नीतीश कुमार दिन-रात बिहार की जनता की बेहतरी के लिए कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को डराकर वोट लेने का प्रयास करते हैं, जबकि हम लोग पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में लगे रहते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 40 लोगों ने जदयू की सदस्यता ली। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें सदस्यता की रसीद प्रदान की।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शाहबुल, मो. शरीफ, होपना शोरेन, मंजूर आलम, जोहन बस्की, मो. मुस्तकीम, डॉक्टर मंगल, सुरजीत सिंह, मो. शमी, मो. जाहिद, ओवेश राजा, सद्दाम आलम, आरिफ आलम, मो. सुभान आलम, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।