बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बुधवार को बहादुरगंज के अली हुसैन चौक स्थित ब्लू स्टार हॉल में जन सुराज के बैनर तले संविधान सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जन सुराज संविधान सभा की बैठक का प्रारूप और विषय पर आम लोगों से राय ली गई। मौके पर जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आम लोगों को जन सुराज के माध्यम से बिहार में राजनीतिक विकल्प देने की बात की।
जन सुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम ने कहा कि जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार में एक राजनीतिक विकल्प देने की कोशिश की है। संगठन आगामी 2 अक्तूबर को पार्टी का रूप धारण करेगी। जिसके तहत बैठक के माध्यम से लोगों से विचार विमर्श कर संविधान की रूप रेखा तैयार की जा रही है। संविधान की प्रस्तावना के तहत लोगों से सहमति ली जा रही है।
शिक्षा, भूमि और पूंजी से ही समानता संभव नहीं। अभियान का आधार स्तंभ सही लोग, सही सोच सामूहिक प्रयास दल का मूल्य वाक्य है या नहीं। जन सुराज का नामकरण क्या होना चाहिए। झंडा का रंग क्या होना चाहिए। दल का चुनाव चिन्ह क्या हो।
खेती बारी से जुड़ा हो, बिहार के किसी ऐतिहासिक पहचान या दिनचर्या का सामान, सदस्यता शुल्क हो या नहीं, दल की संरचना और काम काज, दल के नेतृत्व का चुनाव कैसे हो आदि बिंदुओं पर आम लोगों से राय ली गई है। बैठक में जनसुराज अभियान के जिला अध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम,जिला महिला अध्यक्षा रजिया सुल्ताना, जिला युवा अध्यक्ष एकरामूल हक़,शाइस्ता तबाना जिला सदस्य तारिक अनवर जिला संयोजक डॉ मंज़र आलम सहित अन्य सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।