Search
Close this search box.

KishanganjNews:सोनो स्कैन अल्ट्रा साउंड सेंटर की बड़ी लापरवाही उजागर, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के धर्मशाला रोड स्थित सोनो स्कैन अल्ट्रा साउंड सेंटर की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है ।जिसे लेकर मरीज के परिजन ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।दरअसल पूरा मामला दो अलग अलग सेंटर पर करवाए गए सिटी स्कैन में अलग अलग रिपोर्ट आने से जुड़ा हुआ है। मरीज के परिजन सूरज कुमार सिन्हा ने कहा की सबसे पहले उन्होंने 2022 के मार्च महीने में ओवरी का सिटी स्कैन करवाया था।

जिसमे राइट साइड में समस्या बताया गया उसके बाद पुनः मई 2023 में सिटी स्कैन करवाया तो उस समय भी दाहिने तरफ ही समस्या बताया गया और उसी रिपोर्ट के आधार पर इलाज चल रहा था लेकिन जब मरीज ने कहा की इनके बाई तरफ दर्द है तो चिकित्सक की सलाह पर दूसरे जगह सिटी स्कैन करवाने पर बाए तरफ समस्या बताई गई।

वही जब चिकित्सक की सलाह पर बीते 23 अगस्त को पुनः सोनो स्कैन में जब सिटी स्कैन करवाया गया तो उस समय लेफ्ट साइड मे समस्या बताई गई। सूरज सिन्हा ने कहा की मरीज की जान से खिलवाड़ करने वाले ऐसे डॉक्टर मनीष कुमार के खिलाफ सख्त कारवाई की जानी चाहिए ।वही डॉ मनीष से जब बात की गई तो उन्होंने एक बार फिर से मरीज को देखने की बात कही है ।वही सिविल सर्जन के द्वारा जांच कर कारवाई का भरोसा दिया गया है ।

KishanganjNews:सोनो स्कैन अल्ट्रा साउंड सेंटर की बड़ी लापरवाही उजागर, कारवाई की मांग

× How can I help you?