Search
Close this search box.

सखी सहेली ग्रुप ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार : कान्हा को समर्पित किया छप्पनभोग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जीरकपुर : स्थानीय माया गार्डेन सिटी के सखी सहेली ग्रुप ने अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति के साथ साथ मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । साथ ही भगवान कृष्ण से संबंधित कई प्रकार की झाँकियाँ भी प्रस्तुत की गई ।

सखी सहेली ग्रुप की अंजलि श्रीवास्तव व सुनीता कंबोज ने बताया कि उनका ग्रुप पिछले कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है । इसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में कान्हा को छप्पनभोग का भोग भी लगाया गई । अंत में उनलोगों ने कहा कि सखी सहेली ग्रुप के सभी सदस्यों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है । हालांकि कार्यक्रम के आयोजन में सबके पारिवारिक सदस्यों का भी काफी सहयोग मिला है ।

कार्यक्रम में सखी सहेली ग्रुप की अंजलि श्रीवास्तव व सुनीता कंबोज के अलावा भारती मिश्रा, शीना, बाला, सुदेश, रेखा, पूनम, शालू, निक्की आदि अनेक सदस्य उपलब्ध थी ।

सखी सहेली ग्रुप ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार : कान्हा को समर्पित किया छप्पनभोग

× How can I help you?