अररिया/अरुण कुमार
जिलें के बथनाहा में स्थित आधारशिला कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के सेमिनार का आयोजन किया गया। अयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि विराटनगर में अवस्थित डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार राउत मौजुद रहें ।
सेमिनार में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया जिसमें बथनाहा थाना अध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ,डॉ मनोज कुमार रावत, डॉ सुमन कुमार झा ,समाजसेवी संजय कुमार एवं कोचिंग के संचालक व शिक्षक के द्वारा किया गया ।आगंतुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
डॉ मनोज के द्वारा गणित विषय के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को समझने के तरीके और उसे अभ्यास करने की विस्तृत जानकारी दी गई ।उन्होंने गणित का सूक्ष्म विधि पर चर्चा किया तथा खेल खेल में गणित के प्रश्न को हल करने का तरीका बताया ।
उन्होंने बताया कि अगर बच्चों में गणित की समझ विकसित होने लगती है तो गणित बड़ा ही रुचिकर विषय बन जाता है। उन्होंने बताया कि गणित में समझ और रुचि महत्वपूर्ण है। जब छात्र गणित में रुचि बढ़ाते हैं तो स्वत उनका अन्य विषयों पर पकड़ बन जाता है।बहुत ही साधारण तरीके से उन्होंने छात्र-छात्राओं को सिद्धांतों की बारीकी को समझाया और उसे याद नहीं बल्कि अभ्यास में रखने का तरीका बताया ।
सेमिनार के बाद छात्र/छात्राओं ने कहा कि आज जो कुछ हम सीखे हैं ,इससे जो गणित कठिन लगता था अब आसान लगने लगा है। बच्चों ने श्री रावत को पुनःउनके कोचिंग(आधारशिला) में आकर मार्गदर्शन करने का निवेदन किया।