बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई।जहां बैठक के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने बिहार सरकार एवम स्वास्थ्य विभाग का सर्व प्रथम आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सकों को न तो विभाग दर्जा देती थी न ही सरकार के नजर में उनका कोई किरदार था।
परंतु बीते कुछ माह पूर्व सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को भी चार माह प्रशिक्षण देकर उनके गुणवत्ता की परीक्षा लेकर उत्तीर्ण चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रमाण पत्र भी जारी किया है।जिससे ग्रामीण चिकित्सकों में एक खुशी की लहर देखने को मिली।
वहीं इसी दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि उनलोगो के द्वारा अपनी कुछ मांगों को भी विभाग एवम सरकार के समक्ष रखा जाएगा।जिनमे मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सकों को भी मानदेय सरकार द्वारा जारी की जाए एवम उनका समायोजन किया जाए।
इस दौरान मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में कार्यरत चिकित्सक डॉ हंजाला रशीदी, बिएचएम किशोर सिंह केशरी सहित ग्रामीण चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, शिव कुमार,जकी इमाम सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।