किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज स्थित मारवाड़ी कॉलेज में शनिवार को एनएसयूआई से जुड़े दर्जनों नेताओ और कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रभारी वाइस चांसलर पवन झा का पुतला दहन किया ।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने वाइस चांसलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । छात्र नेताओं द्वारा धरना भी दिया गया ।प्रदर्शन कर रहे नेताओ ने कहा की अभी बी ए, बीकॉम,बीएससी में नामांकन चल रहा है जिसमे बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है।
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता बिक्की ठाकुर ने कहा की मेघा सूची को दरकिनार करते हुए नामांकन लिया जा रहा है ।वही एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमन रजा ने
कहा दो दिन पहले भी उन लोगो के द्वारा प्रदर्शन किया गया था और पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई ।
उन्होंने कहा की विश्व विद्यालय प्रशासन के मनमाने रवैए के कारण सैकड़ो छात्र छात्राएं नामांकन से वंचित है ।उन्होंने कहा की अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे ।पूरे मामले पर प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार ने कहा की इस समस्या के समाधान का कोई उपाय कॉलेज के पास नही है
क्योंकि हमारे पास जो सूची आता है उसी आधार पर नामांकन ले रहे हैं।उन्होंने कहा की छात्र नेताओं को अगर आंदोलन करना है तो विश्व विद्यालय में जाकर आंदोलन करना चाहिए ।