किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के प्रयास में जदयू जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में, उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, डा. एस. सिद्धार्थ से मुलाकात की और जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया। मास्टर मुजाहिद आलम ने 5 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी।
इस दौरान उन्होंने एएमयू किशनगंज सेंटर के लिए बिहार सरकार द्वारा हस्तांतरित 224.04 एकड़ जमीन पर एनएमसीजी दिल्ली से निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाने तथा एएमयू किशनगंज सेंटर में 29 शिक्षण और 19 गैर-शिक्षण पदों की स्वीकृति की मांग की थी। मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई की और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश दिए।मास्टर मुजाहिद आलम की इस महत्वपूर्ण पहल के बाद, अपर मुख्य सचिव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इसके अलावा, उन्होंने किशनगंज जिले में रिक्त पदों, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल हैं, को भरने की प्रक्रिया को तेज करने का आश्वासन भी दिया है। सभी रिक्त पदों को सितंबर तक भरने का लक्ष्य रखा गया है।
मास्टर मुजाहिद आलम की यह सक्रियता और प्रभावी प्रयास जिले की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक साबित होगी। उनके समर्पण और लगन ने क्षेत्र की शिक्षा समस्याओं के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे किशनगंज जिले के विद्यार्थियों और शिक्षा क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी।