किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के विरोध में शुक्रवार को टेढ़ागाछ कौशल युवा केंद्र के छात्र, छात्राओं ने जुलूस निकाल कर दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की ।छात्र छात्राओं द्वारा प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जहा मृत चिकित्सक के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई । इस दौरान गुनहगारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
छात्राएं हाथों में तख्ती लिए हुए नारेबाजी कर रही थी। उनकी तख्ती पर डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दो और दोषियों को जेल नहीं फांसी जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। प्रार्थना सभा में शिक्षक और शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं। कौशल युवा केंद्र के डायरेक्टर शमीम अख्तर ने कहा कि यह घटना सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा है।
बलात्कार के बाद डॉक्टर बिटिया की निर्मम हत्या करने वालों को वाकई में फांसी की सजा दी जानी चाहिए। डायरेक्टर अख्तर ने कहा कि महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों में सजा का प्राविधान और कड़ा किए जाने की जरूरत है। कम से कम इस तरह की घटनाओं में तो आरोपियों को विवेचना पूरी होते ही चौराहे पर मौत दी जानी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो कभी निर्भया, कभी दामिनी और कभी डॉक्टर बेटी हैवानों का शिकार होती रहेंगी। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे।