किशनगंज/प्रतिनिधि
जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आईसीडीएस अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका के नियोजन से संबंधित जिला चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बुधवार को जिला प्रोग्राम कार्यालय, आईसीडीएस में 14 रिक्त पदों के विरुद्ध औपबंधिक मेधा सूची के 70 अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
मालूम हो की आईसीडीएस अंतर्गत कोटिवार कुल 14 रिक्त पदों यथा अनुसूचित जाति–03, अनुसूचित जाति (महिला)–01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला)–01, पिछड़ा वर्ग–01, पिछड़े वर्ग की महिला–01, अनारक्षित–03, अनारक्षित (महिला)– 03 एवं आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)– 01 यानि कुल 14 पदों के विरुद्ध चयन प्रक्रिया पूर्ण की जानी है।
Post Views: 44