टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित आशा गाँव के नजदीक लोधाबाड़ी से टेढ़ागाछ जाने वाली सड़क रेतुआ नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो गया है।इस सड़क के नदी में विलीन होने से इस होकर टेढ़ागाछ जाने में लोगों को परेशानी हो रही है।इस सड़क के कटने से भारी वाहनों का इस होकर आवागमन बाधित है।जिसके कारण आसपास के आधा दर्जन गाँव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को डोरिया से मुसहरा होकर टेढ़ागाछ जाना पड़ता है।ऐसे में लोगों को लगभग पाँच किलोमीटर अधिक चक्कर लगाना पड़ रहा है।
इस सड़क के जीर्णोद्धार एवं यहां कटावरोधी कार्य होने से कुवाड़ी,कजलेटा, डोरिया,खुरखुड़िया, बेलटोली सहित आधा दर्जन गाँव के लोगों का आवागमन सुलभ हो जायेगा।स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आशा गाँव के नजदीक क्षतिग्रस्त सड़क का जीर्णोद्धार एवं कतावरोधी कार्य कराने की मांग की है।