किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में जन सुराज जिला कमेटी की मंगलवार को घोषणा की गई ।जहां प्रोफेसर मुसब्बिर आलम जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाए गए। वहीं, ठाकुरगंज की पूर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना को पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष, मोहम्मद तारिक अनवर को जिला संयोजक, इकरामुल हक को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
शहर चूड़ीपट्टी स्थित सामुदायिक भवन उर्दू लाइब्रेरी में जन सुराज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जन सुराज पार्टी ने अपने पार्टी का विस्तार किया ।इस मौके पर नव मनोनीत जिला अध्यक्ष प्रो मुसब्बिर आलम ने कहा की बिहार में कई पार्टी आई और चली गई।
उन्होंने कहा की शुरुआत में सभी अच्छे होते है और जैसे ही धीरे धीरे पहचान बढ़ता है वैसे वैसे सभी पार्टी के दावे और वादे मिट्टी में सिमटने लगते है।उन्होंने कहा की सब के सब अपने असली रूप में आ जाते है लेकिन जन सुराज एक ऐसी पार्टी है जो लोगो के हित में सोचती है।
लोगो के लिए काम करती है। हमे जन सुराज के माध्यम से प्रशांत किशोर के रूप में एक ऐसा नेता मिला है जिसके लिए समाज से बढ़कर कुछ नही है।
उन्होंने कहा की सभी को विश्वास दिलाते है की एक नया बिहार बनाएंगे साथ ही सीमांचल को एक नई पहचान भी देने का काम हम सभी मिल कर करेंगे।इस मौके पर पार्टी से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद थे