अररिया /अरुण कुमार
सिमराहा थाना क्षेत्र के गोगी पोठिया वार्ड नं तीन में खनन विभाग और सिमराहा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया है। शानिवार के सुबह सिमराहा थाना को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोगी पोठिया में अवैध बालू खनन हो रहा हैं ।जिसे खनन माफिया बाजार में ले जा कर महंगे दामों में बेचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यहां पर खनन किया जा रहा है ।
जिसके वजह से कई गड्ढे बने हुए हैं अब यहां पर खेती कर पाना संभव नहीं है ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना सिमराहा थाना को दी जिसके बाद सिमराहा थाना के अपर थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने स्थल पर पहुंचकर सभी ट्रैक्टर को रोका । इसकी सूचना खनन पदाधिकारी राजीव सिंह को दी गई।
खनन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर खनन स्थल पर पहुंची। जिसके बाद बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जिसे लेकर सिमराहा थाना में रखा गया है।
अवैध तरीके से ऊंचे दामों पर हो रही बालू की बिक्री
ग्रामीण सुजीत कुमार ने बताया कि खनन माफिया द्वारा कई वर्षों से यहां पर दिन के रोशनी में और रात के अंधेरे में पोकलेन मशीन लगाकर बालू का खनन किया जाता है और इस बालू को ले जाकर बाजार में महंगे दामों में बेचा जाता है