आज देश 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय पर्व को अपने-अपने अंदाज में लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं। किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है ।किशनगंज जिले के अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया ।जहा जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने झंडोतोल्लन किया। इस मौके पर उन्हें बिहार पुलिस ,एसएसबी,एनसीसी,स्काउट एंड गाइड के द्वारा गारद की सलामी दी गई ।
धवजारोहन के उपरांत जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने जिले की उपलब्धियों से जिले वासियों को अवगत करवाया ।डीएम तुषार सिंगला ने अपने संबोधन में कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले ने काफी उपलब्धि हासिल की है और 4 लाख से अधिक हेल्थ कार्ड बनाए गए है वही कटाव प्रभावित इलाकों में कटाव निरोधी कार्य हुआ है।
उन्होंने बताया की अनुग्रह अनुदान के रूप में लगभग 40 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया है ।वही इस मौके पर मैट्रिक ,इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों और नागरको को सम्मानित किया गया।
मालुम हो की पौआखाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद करने के लिए पौआखाली चेयरमैन प्रतिनिधि लल्लू मुखिया को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर एसपी सागर कुमार,,जिला परिषद चेयरमैन रुकैया बेगम,मो कलीम उद्दीन,निखत कलीम सहित अन्य लोग मौजूद थे।