सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण ।
रिपोर्ट :विजय कुमार साह
गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आन बान शान के साथ धूमधाम से झंडा फहराया गया।इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार,
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार,बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी,ई किसान भवन में कृषि पदाधिकारी,आईसीडीएस कार्यालय परिसर में सीडीपीओ निशा कुमारी,हाटगाँव पंचायत भवन में मुखिया तसनीम अतहर, पंजाब नेशनल बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक,विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक ,पंचायत भवन परिसर में मुखिया,ग्राम कचहरी में सरपंच एवं एसएसबी कैम्प में एसएसबी के कमांडेंट ने झंडा फहराया।
इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में शिक्षक एवं छात्र व अभिभावक मौजूद थे।बच्चो द्वारा की गई मनमोहक प्रस्तुति से अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे ।